रोहू मछली पालन कैसे शुरू करे ~ विस्तृत जानकारी

भारत मै सबसे ज्यादा अगर किसी मछली की डिमांड मानी जाती है तो वो रोहू मछली है। ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग इसे खाना पसन्द करते है और इसका बाजार मैं भाव और मछलियों के मुताबिक़ बहुत अच्छा हैं। ऐसे मै नए किसान जो मछली का उत्पादन करके अच्छा खासा कमाना चाहते है उनके लिए रोहू मछली का उत्पादन करना सबसे अच्छा होगा।
rohu machli palan
रोहू मछली - Cyprinidae कार्प परिवार की एक मीठे पानी की मछली है। इस मछली के अन्य नाम भी है जैसे –रूई, रुई या टपरा भी कहा जाता है l

रोहू मछली के बीज - दोस्तो रोहू मछली के बीज की कीमत आमतौर पर बाजारों मै आपको 1500 तक के आस -पास तक की देखने को मिल सकती है। 

टिप - जब भी रोहू मछली के बीज आप खरीदने जाए । कोशिश करे की स्टैंडर्ड सीड ही खरीदे । स्टैंडर्ड सीड 100 ग्राम का रहता हैं। इन बीजों की खासियत ये होती है की ये जल्द वृद्धि पाते हैं। 

तालाब -रोहू मछली के पालन के लिए आपको एक एकड़ के तालाब का होना आवश्यक है इससे बड़ा तालाब अगर आपके पास हो तो और भी अच्छा है। क्योंकि मान लीजिए अगर आप रोहू मछली का एक इंच का बच्चा तालाब मैं डालते है तो उस बच्चे को एक किलो का होने मै 14 से 17 महीने का समय लग सकता है। एक एकड़ के तालाब मै आप 500 से 600 बीज डाल सकते है।

टिप -जब भी आप रोहू मछली का बच्चा तालाब मै डाले कोशिश करे की बड़ा ही डाले। आप ऐसा कर सकते है की कतला मछली का बच्चा छोटा डाल ले साथ। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोहू मछली को बड़ा होने मै दो महीने लगते है या कह लीजिए की इसकी ग्रोथ ही दो महीने मैं स्टार्ट होती हैं।


रोहू मछली का खाना - दोस्तो रोहू मछली एक शाकाहारी मछली है ऐसे मै ये तालाब मै ही रहकर खाती है। खाने मैं रोहू मछली गुड, गोबर के साथ चुना, सरसो की कली आदि खाना पसंद करती हैं।

टिप - अगर आप का फूड कन्वर्शन रेशियो अच्छा है यानी की आप रोहू मछली को अच्छा खाद डाल रहे है । ऐसे मै रोहू मछली 9 माह के भीतर बनकर तैयार हो जाती है बाजार के लिएं।

बाजार मैं रोहू मछली का भाव - दोस्तो बाजार मैं रोहू मछली की कीमत 120 रुपए से 150 रुपए के आस पास हैं। ऐसे मै आप कोशिश करे की रोहू मछली को एक किलो की होने पर ही बाजार मैं बेचे।

तो दोस्तो आज आपने जानी कुछ जरूरी बाते रोहू मछली पालन से जुड़ी। आपका कोई भी प्रश्न हो मछली पालन से हम लिख भेजिए । हम आपके प्रश्न की क्वेरी को जल्द आंसर करेंगे । धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments